बदायूं, नवम्बर 8 -- ककोड़ाधाम, संवाददाता। मेला ककोड़ा में तमाम प्रयासों के बाद भी सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। ऐसा नहीं है कि लोगों ने गंदगी फैलाई हो। कूड़ेदान रखने से जनता में तो जागरूकता आई पर, प्रशासन की लापरवाही में कूड़ेदान साफ नहीं हो सके हैं। जिसकी वजह से गंदगी बजबजा रही है। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला पंचायत ने मेला ककोड़ा में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदानों को रखवाया था। जिससे की मेला में गंदगी न फैले और लोग इधर-उधर को गंदगी न फेंके। इसके लिए मेला में जागरूकता का संदेश भी काफी दिया गया। जिसकी सीख लेकर श्रद्धालुओं में तो जागरूकता दिखाई दी। यहां अधिकतर श्रद्धालुओं ने कूड़ेदान का ही उपयोग किया। लेकिन जिला पंचायत के अफसरों की लापरवाही में जिला पंचायत द्वारा लगाए गए कर्मचारियों ने कूड़ेदानों की समय पर साफ-सफाई नहीं की। इसकी वजह से मेला में क...