फतेहपुर, नवम्बर 6 -- औंग। थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में लगे मेले में गोश्त बाजार में गुरुवार शाम मारपीट हो गई। एक दुकानदार गोश्त पका कर बेचता है। बिंदकी के कुछ युवक खरीदने पहुंचे। जहां गोश्त खरीदने को लेकर दुकानदार से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो दोनों ओर से मारपीट हो गई। दो लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोश्त बाजार को बंद करा दिया है। थाना प्रभारी रमाशंकर सरोज ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...