हाथरस, सितम्बर 9 -- न्यूरो थेरेपी शिविर का तीन दिवसीय का आयोजन मेला श्री दाऊजी महाराज में लगा। पांच और छह सितंबर को अग्रवाल शिविर में न्यूरो थेरेपी के जरिए लोगों को उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। तो वहीं सात सितंबर को स्वर्णकार शिविर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने किया। सेवा फाउंडेशन के जरिए न्यूरो थेरेपी का शिविर लगाया गया। तीन दिवसीय शिविर में विभिन्न बीमारी जैसे पेट संबंधी बीमारी,जोड़ों के दर्द व आटिज्म बच्चों की बीमारी का निशुल्क उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में तीनों दिन करीब 90 से अधिक मरीज परामर्श लेने के लिए वरिष्ठ न्यूरो थेरेपिस्ट डा. अमित वर्मा,डा. नवल किशोर,डा. एस के पाठक,डा. दिगम्बर कश्यप, डा. बलराम शाह,डा. राजेश वर्मा ऑटिज्म विशेषज्ञ के पास पहुंचे। मेले के बाद न्यूरो थेरेपी ...