प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 6 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना क्षेत्र के कोड़रा मादूपुर गांव की फूलकली देवी पत्नी शंकर लाल वर्मा ने पुलिस को शिकायत दी। आरोप लगाया कि दो अक्तूबर की शाम करीब सात बजे वह अपने पति शंकर लाल वर्मा के साथ गांव में मेला देखने गई थीं। इसी दौरान गांव के अद्या प्रसाद यादव, मुन्ना, धीरेंद्र उर्फ पंकज और गोविंद यादव ने रंजिश के चलते उनके पति पर धक्का मारने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब वह बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। हल्ला-गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने बताया कि बाद में आरोपियों ने उसके बेटे अमर बहादुर को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। मार...