हाजीपुर, जुलाई 30 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। रंदाहा स्थित नाग पंचमी मेले महिला की चेन चोरी हो गई। इसको लेकर मेला आयोजन कमेटी के सदस्यों ने शक के आधार पर एक महिला को पकड़ लिया और बरांटी पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर बरांटी थाना से पहुंचे एसआई राजीव राज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा पकड़े गए महिला को पुलिस बल के साथ थाने ले गए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष से फोन पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की अनुसंधान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...