नैनीताल, अगस्त 26 -- नैनीताल। मां नंदा-सुनंदा महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। महोत्सव के लिए डीएसए मैदान में दुकानें और झूले लगाने का काम भी शुरू हो चुका है। नगरपालिका की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निशुल्क दुकानें प्रदान की जाती हैं, जिसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। पालिका से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 40 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद स्वयं सहायता समूहों को निशुल्क दुकानें दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...