बिजनौर, नवम्बर 2 -- भगीरथी के तट पर लगे गंगा स्नान मेले में उड़ रही धूल, तरह-तरह के पकवान और आस्था की डुबकी श्रद्धालुओं को दीवाना बनाए हुए हैं। गंगा घाट पर जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर-हर गंगे के जयघोष कर डुबकी लगा रहे हैं तो वहीं श्रद्धालु अपना डेरा लगाने में जुटे हैं। सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान मेले में पहुंचते रहे। विदुर कुटी गंगा स्नान मेले के आज होने वाले उद्घाटन की तैयारी लगभग पूरी है। गंगा स्नान मेले में श्रद्धालू खूब मस्ती कर रहे हैं। मेले का उद्घाटन सतेन्द्र सिसेदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र भाजपा और जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा किया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं के काफीले ने गंगा के किनारे तंबूओ का शहर बसा दिया है। जिला पंचायत द्वारा मेले ...