हापुड़, सितम्बर 28 -- नगर के रामलीला मैदान में आयोजित मेले में जादूगर के शो में युवतियों के डांस का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में दो युवतियां मंच पर गाने पर डांस कर रही है। जिनको देखकर युवा जादू के शो के टिकट लेकर अंदर पहुंचे। इसके बाद बाहर गेट पर मौजूद महिलाओं ने पर्दा डालकर गेट को बंद कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जादू का शो करने वाले इस तरह से युवतियों से डांस कराकर आज की पीढ़ी को लुभाने का काम करते है। जिससे वो अच्छा खासा व्यापार करते है। चार दिन पूर्व मेले में लगे ड्रैगन झुले पर युवक का स्टंट करने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद भी युवक लगातार ड्रैगन झूले पर हाथ छोड...