मुजफ्फरपुर, फरवरी 1 -- बंदरा, एक संवाददाता। मुन्नी बैंगरी स्थित संकुल संसाधन केंद्र, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को टीचर लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) मेले का आयोजन किया गया। इसमें संकुल के सभी विद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम ब्रजेश कुमार व मंच संचालन संकुल प्रभारी रामसूरत शर्मा ने किया। एचएम ने बताया कि मेले में शिक्षक टीएलएम सामग्री का प्रदर्शन करते हैं और एक-दूसरे से सीखते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में कौशल विकसित करना, शिक्षकों को टीएलएम सामग्री बनाने के लिए प्रेरित करना, बच्चों को पढ़ाने के नये तरीके सिखाना, बच्चों को निपुण बनाना, बच्चों में वैज्ञानिक सृजनात्मकता बढ़ाना, बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना एवं शिक्षा में सुधार लाना है। इस मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार शर्मा, विनोद कुमार चौधरी, श्वेता कुमारी, स...