मऊ, अक्टूबर 7 -- चिरैयाकोट। नगर स्थित खाकी बाबा की कूटी प्रागंण में क्वार मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को लगने वाला सुप्रसिद्ध मेला मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। जिसमें पहुंचने वाले लोगों ने खाने-पीने के सामानों सहित रंग-बिरंगे खिलौने आदि खरीद कर मेले का लुत्फ उठाया। इस दौरान रावण का पुतला जलते ही जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा। खाकी बाबा कुटी प्रागंण के आप-पास मेले में सजी दुकानों पर खरीदने वालों की भीड़ जमा रही। आलम यह था कि शाम होते ही हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसके चलते मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस दौरान बुराई का प्रतीक रावण का पुतला भी दहन किया गया। इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत एडीशनल एएसपी अनूप कु...