बस्ती, फरवरी 27 -- बस्ती। कोतवाली क्षेत्र में हवेली खास और हरदिया में लगे मेले में मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों घटनाओं में वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप का अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि मारपीट की घटना की तहरीर नहीं मिली है। वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हरदिया चौराहे के पास स्थित शिव मंदिर के पास आयोजित मेले में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। दोनों गुटों के बीच काफी देर तक लात-घूंसे चलते रहे। इससे आसपास के लोग भी सहम गए। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला शांत कराया। फुटेज की मदद से मारपीट करने वालों की पहचान कर रही है। वहीं हवेलिया में एक महिला के साथ मारप...