बदायूं, फरवरी 28 -- थाना क्षेत्र के नगला डल्लू में लगे शिवरात्रि मेले में पकौड़ी खाने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद गांव के दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद पीड़ित युवक ने थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की। गांव खैरी निवासी मुस्तफा पुत्र मुस्ताक ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह नगला डल्लू में लगे मेले में पकौड़ी खा रहा था। इसी दौरान गांव के ही दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उसके सिर में चोटें आईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...