कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- कौशाम्बी थाने के एसआई चंद्रशेखर ने बताया कि शनिवार को वह रजईपुर गांव में लगे मेले की शांति व्यवस्था ड्यूटी पर थे। इस दौरान पता चला कि जिस रास्ते से बहू-बेटियां आ-जा रहीं हैं, वहां मौजूद एक व्यक्ति अश्लील कमेंट कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने कमेंट कर रहे आरोपी करारी क्षेत्र के अवाना निवासी रवि कुमार पुत्र अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिदायत देते हुए मुचलके पर जमानत दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...