नैनीताल, सितम्बर 8 -- नैनीताल। मेले में राहगीरों से अभद्रता करने पर एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। रविवार शाम फ्लैट्स मैदान में पंजाब से नैनीताल घूमने आए युवक ने राहगीरों से अभद्रता कर दी। लोगों की सूचना पर एसआई दीपक कार्की व उनकी टीम पहुंची और युवक को थाने ले आई। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि सोमवार को आरोपी शनि पुत्र नेत्रपाल, निवासी मौड़ मंडी, भटिंडा (पंजाब) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...