हाथरस, सितम्बर 14 -- मेला श्री दाऊजी महाराज में शनिवार की शाम को अचानक झूला टूट जाने से दो बच्चे बाल बाल बच गए। हादसे के बाद वहां खलबली मच गई। झूले पर तैनात महिला बाउंसर से लोगों की कहासुनी हुई। जब लोगों के पैसे वापस कर दिये। तब जाकर मामला शांत हो सका। मेला श्री दाऊजी महाराज में लगातार लोग वहां लुफ्त उठाने के लिए पहुंच रहे है। मेले में शनिवार के दिन अवकाश होने पर शाम होते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे। बताते हैं कि शाम के वक्त मेला प्रांगण में लगे एक झूले में कुछ बच्चे झूल रहे थे। तभी अचानक झूले का एक हिस्सा टूट गया और दो बच्चे बाल बाल हादसे में बचे। शुक्र है कि हादसे में किसी बच्चे के चोट नहीं लगी,वरना हादसा बड़ा हो सकता था। हादसे के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने अपनी टिकट के प...