अल्मोड़ा, जनवरी 11 -- बागेश्वर। ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा, शांति व्यवस्था, यातायात सुगमता एवं अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। देर रात्रि तक जनपद के सभी थाना एवं कोतवाली क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने विशेष पैदल गश्त और वाहन चेकिंग की। इस दौरान अराजक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 45 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें दो मामलों में कोर्ट चालान किए गए और दो वाहनों को सीज किया गया। इसके अलावा धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 30 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किए गए। पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों के सत्याप...