मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- घोड़ासहन। दशहरा मेले के दौरान भीड़ में बाइक चोर बेलगाम रहे। इस क्रम में चोरों ने तीन बाइकों पर हाथ साफ कर लिया। गांधीनगर वार्ड संख्या-10 निवासी शिक्षक राजीव रंजन जयसवाल की हीरो सुपर स्पलेण्डर बाइक को चोर स्टेशन रोड से उठा ले गये। श्री जयसवाल स्टेशन क्षेत्र में दुर्गा पूजा पण्डाल में दर्शन को गये थे। इधर भेलवा बाजार दशहरा मेला देखने गये घुघुआ ग्राम निवासी कमल प्रसाद यादव की बाइक को चोरों ने चोरी कर ली। इधर शुक्रवार को घोड़ासहन के सेंट्रल बैंक के निकट से दिनदहाड़े बाइक चोरों ने बिजबनी ग्राम के सिकन्दर राम की बाइक उड़ा ली। बाइकों की लगातार हो रही चोरी से लोग सशंकित हैं। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...