गढ़वा, जनवरी 16 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति पर्व को लेकर मझिआंव और बरडीहा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मेला का आयोजन किया गया। मझिआंव प्रखंड के बूढ़ीखांड़ मंदिर में 5 दिनों तक यह मेला चलेगा। गुरुवार को दूसरे दिन भी मेला में काफी भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के लिए लोगों का तांता लगा रहा। ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में आए लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना किया। मेला का लुत्फ उठाया। वहीं मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए चरखी, ट्रेन, नांव, झुला सहित अन्य लगाए गए हैं। बूढ़ीखांड में यह मेला मझिआंव राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के नेतृत्व में लगाया जाता है। मानना है कि मंदिर में लोगों की मांगी मुरादें पूरी होती है। लोगों ने यहां श्री सत्यनारायण भगवान की कथा भी सुनी। बच्चों का मुंडन संस्कार भी हुआ।

हिंदी ह...