मेरठ, अक्टूबर 31 -- हस्तिनापुर। मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले मेले का उद्घाटन कल होना है और यहां काफी तैयारियां अभी अधूरी हैं। गुरुवार को एसडीएम और सीओ ने पहुंचकर तैयारियों की स्थिति को जाना। मेला इंजीनियर अभी भी मेला उद्घाटन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण होने का दावा कर रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले का उद्घाटन 01 नवंबर को होना है। गुरुवार को एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह, सीओ मवाना पंकज लवानिया ने गंगा मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मेला ठेकेदार से कार्य की प्रगति जानी। एसडीएम ने कहा कि प्रकाश व्यवस्था व सीसीटीवी का उचित प्रबंध हो और चौराहों तथा सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन हो। सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। सीओ पंकज लवानिया ने कहा कि मेले के शुभारंभ से पूर्व ही म...