बरेली, फरवरी 23 -- नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाले मेला स्पेशल (04086) को धीमी रफ्तार से चलाने और नियमित ट्रेनों और मालगाड़ियों को निकालने के चलते स्पेशल को रोकने पर हंगामा हो गया। यात्रियों को समझाकर ट्रेन को रवाना कराया गया। आरपीएफ ने बताया कि रविवार की सुबह कंट्रोल मैसेज मिला, तिलहर में (04086) मेला स्पेशल होम सिग्नल रेड होने पर लोको पायलट ने रोक दी। वहां ट्रेन से उतरकर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों का कहना था, जहां स्टॉपेज ही नहीं है, वहां भी ट्रेन को रोका जा रहा है। पैसेंजर की रफ्तार से ट्रेन से चलाई जा रही है। जहां हाल्ट थे वहां भी ट्रेन रोकी गई, जबकि यात्रियों से सुपरफास्ट के नाम पर टिकट चार्ज लिया। स्पेशल को रोककर मालगाड़ियां और नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें निकाली गई, उनको निकालने के बाद स्पेशल को चलाते हैं। 20-25 किलोमीट...