मधेपुरा, नवम्बर 20 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। कार्तिक पूर्णिमा मेला से एक बाइक चोरी किए जाने का मामला अब सामने आया है। गत नौ नवंबर कीदेर रात बाइक चोरी होने का मामला अब दर्ज कराया गया है। बाइक चालक सोनू कुमार पुरैनी थाना क्षेत्र के करामा वार्ड पांच का रहने वाला है। थाना में दिए गए आवेदन में उसने बताया है कि नौ नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे वह अपनी काले रंग की बाइक बीआर 43 भी 4233 को मेला गेट के बाहर खड़ा कर मेला देखने चला गया। मेला से वापस आने पर बाइक पर नजर नहीं पड़ी। बाइक वहं से गायब कर दी गयी थी। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर बाइक का कुछ पता चहीं चल सका। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बाइक की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...