प्रयागराज, अगस्त 23 -- प्रयागराज। मुख्य अभियंता राजेश कुमार ने शुक्रवार को दधिकांदो मेला की तैयारियों के मद्देनजर सलोरी और धूमनगंज में निरीक्षण किया। सलोरी में बिजली के तारों और ट्रांसफार्मरों को देखा। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी ट्रांसफार्मर खुले में हैं, उनको कवर कराया जाए। मेला से पहले वे ठीक हो जाएं। इसके बाद वे धूमनगंज पहुंचे। मेला के दौरान हमेशा सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। चीफ इंजीनियर ने एसडीओ को मेला के दौरान विकल्प के रूप में ट्राली ट्रांसफार्मर रखने का निर्देश दिया है। ताकि लोड बढ़ने या कोई समस्या के दौरान उसका इस्तेमाल किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...