बेगुसराय, अप्रैल 10 -- नावकोठी। चैती दुर्गा मेला से हसनपुर बागर के गायब युवक को पुलिस ने गंगौर ओपी के बेला सिमरी से बरामद किया है। गायब युवक हसनपुर बागर के धर्मेन्द्र महतो का 16 वर्षीय पुत्र शिव कुमार है। धर्मेन्द्र महतो ने थाने में अपने पुत्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराकर खोजबीन करने की गुहार लगाई थी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर बेला से चचेरा भाई नीतीश कुमार के ससुराल से इसे बरामद किया गया है। बयान दर्ज कराने हेतु न्यायालय में उपस्थापित किया गया। उसने भाई के ससुराल घूमने की बात बतायी। किसी के द्वारा अपहरण करने की बात को अस्वीकार किया। बरामदगी में एसआई मनोज प्रसाद के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस टीम शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...