विकासनगर, मई 3 -- मेला समिति के सरंक्षक और केसरी चंद के प्रपौत्र विपिन चन्द्र शर्मा ने तीन सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। जिसमें शहीद मेले को राजकीय मेला घोषित करने, शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व मेले के आयोजन के लिए हर साल पांच लाख की धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने पांच लाख की घोषणा करते हुए मांग पत्र का परीक्षण कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...