सीतापुर, अगस्त 5 -- बिसवां, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से जिला मंत्री ललित दीक्षित की अगुवाई में नगर बिसवां स्थित पौराणिक मां शीतला देवी मंदिर परिसर से सटी निजी भूमि पर संप्रदाय विशेष द्वारा किए जा रहे मेला संचालन कार्य को लेकर एसडीएम बिसवां शिखा शुक्ला को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग की गई है कि भूमि पर संप्रदाय विशेष द्वारा प्रथम बार मेला संचालन कार्य प्रारंभ किया गया है। यह भविष्य में सामाजिक तनाव, टकराव एवं धार्मिक द्वेष का कारण बन सकता है। मांग की गई है कि है स्थल पर लगवाए जा रहे अवैध मेले की तत्काल जांच कर, इसे स्थगित/रोकने के लिए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर विनीत मिश्रा, अश्वनी तिवारी, अरुण मिश्रा और प्रकाश दुबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...