बगहा, अगस्त 11 -- जमुनिया,एसं । गौनाहा प्रखंड के जमुनिया पंचायत अंतर्गत कटरांव विद्यालय परिसर में रविवार को पूरे उत्साह और आस्था के साथ महावीरी मेले का आयोजन किया गया । रक्षाबंधन की रात गांव में हनुमान जी की पूजा के बाद महावीरी आखड़ा खेला गया। गांव के करीब 110 घरों से एकत्र सहयोग राशि से संचालित मेले में 45 फीट ऊंचे रावण का दहन विशेष आकर्षण रहा। मेले मे हजारों कि संख्या मे रावण दहन देखने के लिए दर्शकों कि काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसे रविवार कि देर शाम रावण कि पुतले को दहन किया गया। सभी अपने अपने हांथो मे रावण दहन कि फोटो व वीडियो खींचने के लिए मोबाइल लिए हुए थे । मेले में 21 बड़ा मूर्ति व 187 छोटा मूर्ति सहित कुल 208 हनुमान जी की मूर्तियां चढ़ाई गईं। जिनमें बैंगलोर, लुधियाना, झारखंड और नेपाल से आए भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर अर्पित मू...