शाहजहांपुर, फरवरी 7 -- जिला सेवायोजन कार्यालय की ओर से ब्लाक निगोही में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की 5 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। लगभग 111 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण भी किया गया। तत्पश्चात 54 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिसमें एलआईसी द्वारा 10, पुखराज हेलथ केयर 12, न्यू जीवनदीप इन्टरप्राइजेज 7, एलजी इलेक्टृ्ीकल्स इन्डिया द्वारा 13 एवं स्टार ग्रुप आफ मैनपावर सर्विस द्वारा 12 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेला में खण्ड विकास अधिकारी, जिला सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी विश्वमोहन, नवनीत शुक्ला, राकेश चन्द्र, गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...