पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- मेला में सेवा शिविर का किया उद्घाटन बनमनखी, संवाद सूत्र। रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सेवा शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक ने कहा कि वर्षों से दूर्गा पूजा मेला के दौरान विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता खोया पाया, भीड़ नियंत्रण आदि समेत विभिन्न प्रकार से सेवा करते आ रहे हैं जो काफी सराहनीय है। आज फिर से सेवा शिविर का उद्घाटन करते हुए खुशी हो रही है। मौके पर राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर, जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, शिव शंकर तिवारी, शशिशेखर कुमार आदि समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...