गाजीपुर, अप्रैल 20 -- जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात केंद्र अधीक्षक गुलाब शंकर पटेल रविवार को आयोजित आरोग्य मेला में अनुपस्थित रहे। शासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए नए नए कवायद किये जा रहे है। लेकिन केंद्रों के प्रभारी इसे लेकर गंभीर नहीं है। रविवार को आयोजित आरोग्य मेला में डा. विनयकांत पाण्डेय ने मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी। इसमें कुल 46 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे थे। उन्होने मरीजों के सेहत की जांच कर दवाएं दी। कहा की कड़ी धूप में बाहर नहीं निकले। यदि लू की चपेट में आ जाते है तो तत्काल चिकित्सकों से संपर्क कर इलाज कराये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...