सहरसा, नवम्बर 9 -- सहरसा।कहरा कार्तिक मेला में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए क्विज, निबंध,भाषण और डांस प्रतियोगिता आयोजित हुई।क्विज में वर्ग 1 से 4 में टॉप 3 प्रियांशी कुमारी , नित्या झा,अमन कुमार रहे। 5 से 7 के क्विज में टॉप 3 आयुष कुमार, अर्णव कुमार, करण कुमार झा रहे। 8 से 10 के क्विज में टॉप तीन प्रियांशु कुमार, यश राज, अभिषेक यादव रहे। निबंध में 1 से 4 तक टॉप 3 नित्या झा, नैना, अमन भारद्वाज रहे।5 से 10 तक टॉप तीन रोहिणी रितिका, नमन कुमार झा व करण कुमार झा, रितिका कुमारी संयुक्त रूप से रहे।वर्ग 8 से 10 टॉप 3 अनुपम कुमार, अंशिक़ा पल्लवी,शालू कुमारी, यश राज और रोशन कुमार रहे। भाषण और डांस में भी बच्चों का जोश देखने को मिला। निर्णायक उमाकांत झा,अरुण झा,अमोल झा,चेतन झा और रूपेश झा ने निभाया। भाषण में वर्ग 1 से 5 तक टॉप 3 नित्या झा, शिवम क...