कौशाम्बी, जून 16 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर तहसील के बैशकांटी गांव में मेला के लिए जमीन सुरक्षित है। यहां हर वर्ष मेले का आयोजन होता है। गांव के ही इश्तियाक अहमद ने सोमवार को डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान ने जानबूझकर मेला के लिए सुरक्षित ग्राम सभा की भूमि पर पहले टंकी बनवाई। अब टंकी खराब हो चुकी है। दोबारा प्रधान दूसरी जगह टंकी बनवाने का प्रयास कर रहा है। आरोप है कि ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...