प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। राजरूपपुर का मेला देखकर घर लौट रही एक महिला की सोमवार की भोर में टैंकर के चपेट से मौत हो गई। आईटीआई चौराहा झलवा के समीप हुई हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के कादरगंज निवासी बाबूलाल झलवा स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता है। झलवा के पास ही अपने परिवार के साथ किराए का कमरा लेकर रहता है। उसकी पत्नी 28 वर्षीया पुष्पा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रविवार को राजरूपपुर में मेला को देखने गई थी। वहां से सोमवार भोर में सभी पैदल घर लौट रहे थे। आईटीआई चौराहा झलवा के पास पीछे से डीजल टैंकर ने पुष्पा को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। देवर जितेंद्र आनन फानन में पुष्पा को लेकर मोतीलाल नेहरू अस्पताल पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टम...