बेगुसराय, अप्रैल 11 -- नावकोठी। हसनपुर बागर वार्ड नंबर दो से एक नाबालिग लड़की के लापता होने की खबर मिली है। उसकी मां ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसकी लगभग साढ़े सत्रह वर्षीया पुत्री पिछले सात अप्रैल को चैती दुर्गा मेला देखने के लिए शाम में नावकोठी गयी थी जो लौटकर नहीं आयी। उसने बताया कि उसका ननदोई औरा, हसनपुर निवासी ने मंझौल में उसको देखा था। उसकी पुत्री बाइक से जा रही थी। बाइक हसनपुर बागर निवासी कुलदीप महतो का पुत्र विमलेश कुमार ड्राइव कर रहा था। बीच में उसकी पुत्री को राम बालक महतो का पुत्र जितेन्द्र कुमार ऊर्फ सोमपाल पकड़े हुए जा रहा था। उसने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामला अंकित कर खोजबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...