हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा थाना क्षेत्र के मलकौली गांव स्थित दुर्गा पूजा मेला में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान मेला के समीप से एक चार पहिया वाहन चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में जंदाहा थाना के नरहरपुर निवासी दीपक कुमार सिन्हा ने अज्ञात चोर के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते शुक्रवार के शाम करीब 6 बजे वह अपनी महिंद्रा कंपनी की एक्सयूवी 500 चार पहिया वाहन से मलकौली दुर्गा पूजा मेला में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम देखने गए थे। बताया गया है कि दुर्गा पूजा मेला एवं रावण दहन कार्यक्रम को लेकर लोगों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने कार्यक्रम स्थल से लगभग 500 मीटर पश्चिम अपनी गाड़ी लगा दिया तथा रावण दहन कार्यक्रम देखने पैदल चले गए। बताया गया है कि रावण दहन कार्यक्रम देखकर ल...