पीलीभीत, अक्टूबर 25 -- मेला देखने गए एक युवक के साथ एक ठेकेदार और दस अज्ञात लोगों ने मारपीट की। युवक को मृत समझकर आरोपी गन्ने के खेत में फेंक गए। पुलिस ने एक नाम से सहित 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा के रहने वाले सूरज मंडल पुत्र जीवन मंडल शुक्रवार को राहुल नगर मजदूर बस्ती में मेला देखने गए थे। उनका आरोप है कि रास्ते में उन्हें अनीश ठेकेदार पुत्र असीम ठेकेदार और 10 अज्ञात लोग मिल गए। सभी ने सूरज मंडल के साथ मारपीट शुरू कर दी। लात घूंसे के अलावा लाठी डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई लगाई और मृत समझकर गन्ने के खेत में फेंक दिया। घायल सूरज किसी तरह पड़ोस की मजदूर बस्ती में पहुंचा और बेहोश हो गया। इस दौरान उसे सुशील बाला अपने घर उठाकर ले गए और सुबह सूरज के परिजनों को सूचना दी। सूरज को गंभीर चोटें ...