भदोही, नवम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के डुडवां धर्मपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर प्राण घातक हमला किया गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। उधर, गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है। उक्त गांव के यादव बस्ती में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर बुधवार की शाम जमकर मारपीट किया गया। गांव निवासी प्रियांशु यादव ने तहरीर दिया। कहा कि वह धनुष यज्ञ मेला की बारी में मेला देखने गए थे। बुधवार की शाम को करीब पांच बजे वापस आते समय आरोपितों ने हमला कर दिया। जिससे सिर, चेहरे एवं मुंह पर काफी चोटें आईं। जिससे वह अचेत हो गए। आसपास के लोगों ने परिवार को सूचित किया। उसके बाद इलाज को एमबीएस में भर्ती कराया गया,जहां पर...