बलरामपुर, अप्रैल 28 -- तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर देवीपाटन में मेला देखने गए एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल मामा होटल के बगल से चोरी हो गई। पीड़ित ने सम्बन्धित थाने पर शिकायत कर बाइक चोर का पता लगाने की गुहार लगाई है। मोहल्ला नई बाजार निवासी मालिक सुल्तान पुत्र नूर मोहम्मद ने बताया कि वह शनिवार रात करीब 11:30 बजे अपने मित्र दीपू जायसवाल के साथ देवीपाटन मेला देखने गए थे। उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे मामा होटल के बगल सूरज ऑटो के मालिक सूरज पुत्र बलिंदर प्रसाद की सुरक्षा में खड़ा कर मेला प्रांगण में चले गए। इसी बीच उनकी बाइक चोरी हो गई। बताया कि बगल में विष्णु के यहां लगे सीसी कैमरे में देखा गया, जिसमें एक पतला लड़का काला टी-शर्ट पहने मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर ले जा रहा है। उन्होंने पुलिस से सीसी कैमरा के माध्यम से बाइक चोर को पकड़ने की मांग की है।...