पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया की 28 सितंबर को रात सवा 10 बजे वह रामलीला मेला देखकर अपने घर वापस जा रही थी। तभी कोतवाली क्षेत्र के जाटों वाले चौराहे के समीप एक युवक ने उसको रोक लिया। उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी जब उसने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद उसने अपने एक रिश्तेदार को फोन करके बुलाया। उस रिश्तेदार ने युवक का पीछा भी किया। जिस पर आरोपी गलियों की ओर से होता हुआ निकल गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...