हाथरस, सितम्बर 18 -- ्रहाथरस, संवाददाता। खट्टी मीठी यादों को संजो कर 114वें प्रांतीय मेला श्री दाऊजी महाराज का बुधवार को समापन हो गया। मेले के आखिरी दिन जहां मेला पांडाल में प्रशासन ने समापन समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजकों के अलावा पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने पर प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। द्वितीय प्रांतीय मेला साल दर साल अपनी भव्यता के साथ बढ़ता गया। इस बार 114वें द्वितीय प्रांतीय मेले का विधिवत गणेश पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। 29 अगस्त को देवछठ के मौके पर कैबिनेट मंत्री व जिले की प्रभारी बेबीरानी मौर्य ने मेला व दंगल का फीता काटकर व पूजा अर्चना कर श्री गणेश किया। दो से पांच सितंबर तक मेला में बारिश का कहर रहा। जिस वजह से मेला ठेकेदार व दुकानदारों के चेहरे मायूस हो गए। ईश्वर की म...