दरभंगा, अक्टूबर 4 -- दरभंगा। दुर्गापूजा में नवमी के दिन शहर के पूजा पंडाल घूमने बाइक से निकले एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। इस हादसे में उसका एक साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के शिवाजीनगर जीतूगाछी निवासी ध्रुव साह के पुत्र रोहित कुमार (22) के रूप में हुई है। जख्मी युवक भी उसी मोहल्ले का आकाश कुमार है। घटना स्कॉर्पियो से विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ पीटीसी गेट के पास रोहित की बाइक में सामने से ठोकर मारने से हुई। बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक कादिराबाद में पूजा पंडाल देखकर बेला दुर्गा मंदिर की ओर जा रहे थे। पीटीसी गेट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी। इस घटना में रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस हादसे के बाद स्...