सीवान, अगस्त 18 -- लकड़ी नबीगंज। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र की परौली गांव की एक किशोरी को मेला घूमाने के बहाने अगवा कर लिया गया। पीड़ित किशोरी के पिता ने घटना को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि उक्त किशोरी की सहेली जो जामो थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव की निवासी है। अपने गांव के एक युवक के साथ घर पर आई। दोनों किशोरी को मेला घूमाने के लिए अपने साथ लेकर चले गए। इसमें जामो थाना क्षेत्र के बलडीहा गांव के प्रभु राय समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...