बक्सर, अक्टूबर 7 -- कृष्णाब्रह्म। स्थानीय बाजार में दुर्गा पूजा का मेला घूमने आए एक युवक की बाइक चोरी कर ली गई। घटना बीते 01 अक्टूबर रात की है, लेकिन प्राथमिकी पांच दिन बाद सोमवार को दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि कठार गांव निवासी अरपीत कुमार घटना की रात दुर्गा पूजा का मेला घूमने कृष्णाब्रह्म बाजार आया था। यहां वह एक होटल के सामने खाली पड़े स्थान पर अपनी बाइक खड़ा कर दिया और मेला घूमने निकल पड़ा। बताया जाता है कि आधे घंटा बाद जब वह मेला घूमकर वापस लौटा तो देखा कि उसकी बाइक गायब है। उसे समझते देर नहीं लगी कि चोरों ने बाईक पर हाथ साफ कर दिया है। उसने फौरन मामले की जानकारी आस-पास के लोगों को दी, लेकिन काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का सुराग नहीं मिल पाया। पीड़ित युवक ने बाइक चोरी की इस घटना को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा...