शामली, सितम्बर 22 -- नगर में चल रहे मेला गूगाल के तहत आयोजित रागिनी कंपटीशन का बेसबरी से इंतजार किया जा रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ हुई। मंच पर पहुंचे मशहूर कलाकारों केशव गुर्जर, पेप्सी शर्मा, मुस्कान बेबी, आरसी उपाध्याय, कशिश चौधरी और रेनू चौधरी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को खूब आनंदित किया। मेला कमेटी के सदस्य वही अरोड़ा, महबूब, महावीर सिंह, दिनेश कुमार, सभासद देवेंद्र सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। जैसे ही कार्यक्रम आगे बढ़ा, वैसे-वैसे दर्शकों की भीड़ बेकाबू होती गई। हजारों की संख्या में उमड़े दर्शक मंच के करीब पहुंचने लगे, जिससे मंच प्रबंधन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। भीड़ को संभालने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम न होने के कारण बार-बार अव्यवस्था फैलती रही।कलाकारों की प्रस्तुतियां दर्शकों...