हरिद्वार, जून 28 -- हरिद्वार। मेला क्षेत्र में डीएम को कई स्थानों पर गंदगी और कूड़ा सड़क प्रा जमा नजर आया। इसके बाद डीएम के निर्देशन में सीसीआर क्षेत्र और रोड़ीबेलवाला मैदान में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीएम ने एमएनए नंदन कुमार और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कांवड़ मेले को सफलता पूर्वक संचालित करे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं कोई असुविधा न हो, इसके लिए मेला क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही जिन क्षेत्रों में गंदगी, कूड़ा और कचरा एकत्रित हो रखा है। उन क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर साफ सफाई सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...