सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- ककरहवा। कार्तिक पूर्णिमा पर इंडो- नेपाल बॉर्डर पर स्थित कूड़ा नदी पर बसे भारत का लीलाडिहवा गांव एवं नेपाल राष्ट्र का अजमा गांव के समीप हनुमानगढ़ी मंदिर पर वर्षों से मेला लगता है। दोनों देशों के जवान मेला को लेकर पीलर स्तंभ संख्या 542 पर अपने- अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी शुरू कर दिए हैं। सिविल पुलिस व एसएसबी जवानों की संयुक्त प्रेट्रोलिग गश्त सीमा क्षेत्र में लगातार चल रही हैं। मय फोर्स मेला क्षेत्र में मोहाना थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जवानों संग बार्डर पर समय- समय पर गश्त कर रहे हैं। गश्ती के दौरान चौकी इंचार्ज विरेन्द्र यादव, मनोज यादव, उमेश यादव, आत्मानंद यादव, अनुराग तिवारी व प्रधान श्रीपति आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...