रुडकी, अगस्त 19 -- विश्व प्रसिद्ध दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक का सालाना उर्स मेला चांद दिखाई देने पर 24 अगस्त से मेंहदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो जाएगा। उर्स में देश विदेश से लाखों जायरीन पिरान कलियर पहुंचते हैं। जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मेले में इंस्पेक्टर गोविंद कुमार को मेला कोतवाली प्रभारी नियुक्त किया है। उर्स मेले में आने वाले जायरीनों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर गोविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...