गिरडीह, दिसम्बर 2 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के कर्रीबांक पंचायत के ओझाडीह गांव में आगामी अगहन पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय मरांग बुरु मेला के सफल आयोजन को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक मेला समिति के अध्यक्ष प्रदीप मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस विषय में प्रदीप मुर्मू ने कहा कि इस वर्ष लगनेवाला मरांग बुरु मेला विशेष रहेगा क्योंकि मेला समिति की ओर से संथाल समाज का धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। संथाल समाज के धर्म सम्मेलन में गाण्डेय प्रखंड के सभी 86 गांवों के मांझी बाबा, नायके बाबा, जोग मांझी बाबा, पराणिक बाबा, गोडते सहित समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे। धर्म सम्मेलन में संथाल समाज के सभी लोगों को धार्मिक गतिविधि जैसे माघ बोंगा, गोट बोंगा, एरोअ बोंगा, हरिया़ड़ी बोंगा के साथ - साथ आबगे बोंगा, सोहराय गोंड़ा ...