भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा मेला के दौरान आगामी तीन दिनों तक नगर निगम की अतिक्रमण शाखा की टीम सक्रिय रहेगी। इसको लेकर नगर आयुक्त ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी को दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने अतिक्रमण शाखा की टीम ने मेला के दौरान अतिक्रमण की वजह से जिन इलाकों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है ऐसे स्थलों और अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही पूजा पंडालों में भी अस्थाई काउंटर लगाने वाले विक्रेताओं की छत को कम से कम 16 फीट ऊंची रखने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...