बदायूं, अक्टूबर 29 -- पांच सौ वर्ष का इतिहास समेटे रूहेलखंड का मिनीकुंभ मेला ककोड़ा बुधवार 29 अक्तूबर से शुरू हो जायेगा। इसको लेकर जिला पंचाचत अध्यक्ष वर्षा यादव द्वारा मेला में गंगा किनारे झंडी का पूजन किया जाएगा। झंडी पूजन से आज मेला शुरू हो रहा है इसीलिए मेला ककोड़ा पर तैयारियों ने रफ्तार तेज कर दी हैं, यहां तंबू लगाने से लेकर मीना बाजार और मेला लगने की अन्य व्यवस्था को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज से श्रद्धालुओं व साधुसंतों का पहुंचना व कल्पवास शुरू हो जायेगा। 29 अक्तूबर गंगा किनारे मेला ककोड़ा में झंड़ी पूजन किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व संध्या पर मंगलवार को जिला पंचायत के अफसरों ने मेला ककोड़ा की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। इस दौरान एएमए दिनेश प्रताप सिंह व इंजीनियर ने मेला ककोड़ा पर गंगा स्नान घाट तथा मार्ग एवं अन्य व्यवस्थाओं का ...