भागलपुर, जुलाई 11 -- श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को होगा। इसके पूर्व गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर काफी संख्या में कांवरिया पवित्र गंगा स्नान कर अपने कांवर में गंगाजल लेकर अजगैवीनाथ धाम से बाबाधाम के लिए प्रस्थान किए। बुधवार की शाम से ही कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज स्टेशन से लेकर गंगा घाट तक भरा रहा। सीढ़ी घाट, यात्री शेड में काफी संख्या में कांवरिया रात में प्लास्टिक बिछाकर आराम किए और प्रातः गंगा स्नान कर बोल बम का नारा लगाते हुए बाबाधाम के लिए रवाना हुए। सीढ़ी घाट पर कांवरियों की बढ़ती भीड़ के बावजूद घाट निर्माण कार्य किया जाता रहा। श्रावणी मेला को लेकर कार्य करा रहे सभी विभाग लगभग अपने कार्य को पूरा कर लिए हैं। बचे कार्य देर रात तक पूरा कर लेने की संभावना है। नमामि गंगे घाट पर उद्घाटन मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा ह...